उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले, 5 मरीजों की भी मौत
लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हुआ है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1015 मामले सामने आए हैं.
देहरादून. उत्तराखंड से कोरोना को लेकर चिंता की खबर है. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हुआ है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1015 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है.
28,226 हुई संक्रमितों की संख्या यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 1015 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28226 हो गई. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. देहरादून में 275, उधमसिंह नगर में 248, हरिद्वार में 157 और नैनीताल में 118 मामले सामने आए.
377 हुई मृतकों की संख्या इसके अलावा राज्य में कोरोना के कारण पांच मरीजों की मौत भी हुई. यहां अब मृतकों की संख्या 377 हो गई है. गुरुवार को तीन मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि एक-एक मरीज की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल तथा दून मेडिकल कॉलेज में हुई.
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 18783 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 8955 है. प्रदेश में कोविड-19 के 111 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढें: