(Source: Poll of Polls)
नोएडा में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, 24 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नोएडा में कोरोना के 101 मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24,038 हो गई है.
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हजार से ज्यादा हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि यहां कोरोना के 101 मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24,038 हो गई है.
24 घंटे में ठीक हुए 106 लोग डॉ दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 106 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों में 893 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 23,060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से 85 लोगों की मौत हुई है.
यूपी में कोरोना के 1613 नए मामले वहीं यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 14 और मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के 1613 नए मामले भी सामने आए. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,025 हो गई है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 5,62,722 पहुंच गई है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में इस समय 20,473 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 9,473 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें: