(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुशीनगर: बीच नदी बंद हुआ बोट का इंजन, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाए गए 100 से ज्यादा लोग
कुशीनगर में नारायणी नदी में बीती रात नाव का इंजन बंद होने के कारण कई लोग बीच धारा में ही फंस गए. देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकाला गया.
कुशीनगर. यूपी के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, कुशीनगर में नाव में सवार लगभग 100 से ज्यादा लोग फंस गए. ये लोग नाव से नारायणी नदी पार कर रहे थे, लेकिन बीच नदी ही बोट का इंजन बंद हो गया. इस कारण सभी लोग बीच नदी ही फंस गए. बताया जा रहा है कि नदी में पानी का बहाव भी बहुत तेज था. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
एनडीआरएफ के अधिकारी पीएल शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे नाव का इंजन बंद होने के कारण कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी लोगों को बचा लिया गया है. अब कोई भी नदी में नहीं फंसा है.
Kushinagar: Around 11 pm last night, we received info that a boat with around 100 people got stranded after engine failure. NDRF reached, started rescue ops immediately. Around 30-40 people rescued on country boats, rest rescued too. Nobody's stranded now: PL Sharma,NDRF official pic.twitter.com/SUnkbnYdQo
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2021
वहीं, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि बोट पर कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. सभी लोगों को बचा लिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई थी.
ये भी पढ़ें: