कुशीनगर. यूपी के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, कुशीनगर में नाव में सवार लगभग 100 से ज्यादा लोग फंस गए. ये लोग नाव से नारायणी नदी पार कर रहे थे, लेकिन बीच नदी ही बोट का इंजन बंद हो गया. इस कारण सभी लोग बीच नदी ही फंस गए. बताया जा रहा है कि नदी में पानी का बहाव भी बहुत तेज था. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.


एनडीआरएफ के अधिकारी पीएल शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे नाव का इंजन बंद होने के कारण कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी लोगों को बचा लिया गया है. अब कोई भी नदी में नहीं फंसा है.






वहीं, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि बोट पर कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. सभी लोगों को बचा लिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई थी.


ये भी पढ़ें:


गाजियाबाद मामला: मुख्य आरोपी प्रवेश की रिमांड याचिका पर आज सुनवाई, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार


गाजियाबाद: भड़काऊ वीडियो वायरल होने के मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा नोटिस