मेरठ (बलराम पांडेय). अब जल्द ही देशभर 13,357 चाइनीज मोबाइल बंद कर दिये जाएंगे. ये सभी फोन एक ही IEMI नंबर पर चल रहे थे. सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद खतरनाक है. फैसला ये लिया गया है कि इन सभी मोबाइल फोन को नेटवर्क देना बंद कर दिया जाएगा. इस मामले का सबसे पहले एबीपी गंगा ने खुलासा किया था कि किस तरह से एक ही IEMI 13 हजार से ज्यादा मोबाइल ऑपरेट किये जा रहे हैं.


गौरतलब है कि मेरठ में एक आईईएमआई नंबर पर हज़ारों मोबाइल चलने के खुलासे के बाद अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु हो गई है. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि संबंधित मोबाइल कंपनी को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस के जवाब में संबंधित कंपनी ने कहा है कि एक आईईएमआई नंबर पर चल रहे तकरीबन तेरह हज़ार तीन सौ सत्तावन मोबाइल फोन बंद कर दिए जाएंगे.


इस बीच, इस मामले को लेकर अभी भी साइबर टीम छानबीन में जुटी हुई है. बहुत जल्द कई और राज भी खुल सकते हैं. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि एक ही IEMI नंबर पर चल रहे हजारों मोबाइल चलने के मामले में एफआईआर पंजीकृत है. साइबर टीम इसकी जांच कर रही है. सारे तथ्यों को देखते हुए संबंधित कम्पनी को नोटिस जारी किया गया है.


कंपनी के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं


नोटिस में कंपनी से आठ बिन्दुओं पर जवाब मांगा गया है. इस नोटिस का जवाब आ गया है. कंपनी ने चार पेज का ईमेल के माध्यम से जवाब पुलिस को भेजा है. कंपनी की तरफ से इस घोर लापरवाही को लेकर अपने तर्क दिए हैं लेकिन मेरठ पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई है.


एसएसपी का कहना है कि विवेचना चल रही है और कंपनी से पूछा गया है कि किन नियमों के तहत ये किया गया है. और जो भी सरकार के प्रावधान है आईईएमआई को लेकर उसका कितना अनुपालन किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सारा खुलासा कर दिया जाएगा.


सुरक्षा के लिहाज से खतरा


गौरतलब है कि देशभर में 13,357 मोबाइल फोन एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि चौबीस घंटे में इन मोबाइलों के एक सिम पर नेटवर्क मिलना बंद हो जाएगा. बता दें कि एक ही आईईएमआई नंबर पर हज़ारों मोबाइल फोन का चलना सुरक्षा के लिहाज़ से भी बड़ा खतरा है. महत्वपूर्ण है कि हर मोबाइल का एक यूनिक आईईएमआई नंबर होता है जो बिल्कुल यूनिक होता है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने मां-बेटी के आत्मदाह की कोशिश मामले में चार लोग गिरफ्तार


यूपी: मेरठ के कुख्यात बदमाश उधम सिंह की पत्नी ने पति के एनकाउंटर का शक जताते हुए SC में दायर की याचिका