Corona Vaccination: छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ के पार हुई पहली डोज लेने वालों की संख्या, पढ़ें पूरी डिटेल
Corona Vaccination in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दो करोड़ 37 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली या दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. पहली खुराक लेने वालों लोगों की संख्या डेढ़ करोड़ के पार हो गई है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब तक (7 नवंबर) कोरोना की दो करोड़ 37 लाख 33 हजार 338 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आंकड़ों को मुताबिक, प्रदेश के एक करोड़ 61 लाख 39 हजार 625 लोगों को पहली खुराक और 75 लाख 93 हजार 713 को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 38.03 लाख लोग और 18 से 44 आयु वर्ग के 32.58 लाख लोग वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं.
कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में 8 लाख 43 हजार 755, बलौदाबाजार-भाटापारा में 8 लाख 62 हजार 978, बलरामपुर-रामानुजगंज में 4 लाख 45 हजार 146, बस्तर में 6 लाख 76 हजार 700, बेमेतरा में 5 लाख 59 हजार 135, बीजापुर में 1 लाख 58 हजार 180, बिलासपुर में 16 लाख 67 हजार 300, दंतेवाड़ा में 2 लाख 57 हजार 473, धमतरी में 7 लाख 69 हजार 322, दुर्ग में 16 लाख 61 हजार 999, गरियाबंद में चार लाख 11 हजार 321, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तीन लाख सात हजार 190, जांजगीर-चांपा में 12 लाख 75 हजार 328 और जशपुर में 6 लाख 80 हजार 097 टीके लगाए जा चुके हैं.
वही, कबीरधाम जिले में 6 लाख 8 हजार 372, कांकेर में 6 लाख 9 हजार 254, कोंडागांव में 4 लाख 38 हजार 632, कोरबा में 9 लाख 93 हजार 932, कोरिया में 5 लाख 35 हजार 097, महासमुंद में 12 लाख 70 हजार 712, मुंगेली में चार लाख 16 हजार 616, नारायणपुर में 82 हजार 523, रायगढ़ में 23 लाख 13 हजार 228, रायपुर में 26 लाख 25 हजार 855, राजनांदगांव में 16 लाख 19 हजार 708, सुकमा में दो लाख 31 हजार 490, सूरजपुर में 6 लाख 9 हजार 358 और सरगुजा में 8 लाख दो हजार 637 टीके अब तक लगाए गए हैं.
फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी वैक्सीन
प्रदेश भर में तीन लाख दस हजार 601 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 668 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 63 लाख 11 हजार 245 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 91 लाख 99 हजार 111 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 69 हजार 917 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 62 हजार 710 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 38 लाख तीन हजार 177 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 32 लाख 57 हजार 909 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: