उत्तराखंड: कोरोना काल में 24 हजार से ज्यादा प्रवासी लौटे पौड़ी, कम पड़ने लगे क्वारंटीन सेंटर
कोरोना काल में 24 हजार से ज्यादा प्रवासी पौड़ी में अपने घरों की ओर लौट चुके हैं. बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने की वजह से क्वारंटीन सेंटर कम पड़ने लगे हैं.
पौड़ी. कोरोना काल में बड़ी संख्या में प्रवासी लोग उत्तराखंड में अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. पौड़ी जिले में ही अभी तक 24 हजार से ज्यादा लोग अपने गांवों का रुख कर चुके हैं. अभी भी प्रवासी लगातार अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. वहीं, प्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बाद पहाड़ों में क्वारंटीन सेंटर की कमी होने लगी है. यही वजह है कि अब क्वारंटीन सेंटर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है, जिससे कोरोना के ग्राफ को बढ़ने से रोका जा सके और प्रवासियों को उचित इंतजाम के साथ क्वारंटीन सेंटर में पूर्व की तरह ही ठहराया जा सके.
चिन्हित क्वारंटीन सेंटर में सभी व्यवस्थाओ को भी टटोला जा रहा है. प्रवासियों को लौटने पर सख्त हिदायत दी जा रही है कि 7 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में ही रहे. वहीं होम आईसोलेट हुए प्रवासियों पर भी प्रशासन नजर रख रहा है. घर लौटने के बाद प्रवासियों के आधार कार्ड जांचे जा रहे हैं. इनका पता नोट किया जा रहा है.
प्रवासियों पर कड़ी नजर
बताते चले की अब जिले में कोरोना के हालात नियंत्रित होने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की चूक नही करना चाहता है. इसलिए प्रवासियों पर कड़ी नजर रख नजर रखी जा रही है. क्वारंटीन सेंटर को बढ़ाने के साथ सभी व्यवस्था को पूर्ण किया जा रहा है जिससे क्वारंटीन सेंटर में 7 दिन आसानी से बिताने के बाद ही प्रवासी अपने घर की दहलीज में कदम रख सके.
ये भी पढ़ें: