प्रयागराज. यूपी के अन्य हिस्सों की तरह प्रयागराज में भी मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई. कोरोना संक्रमण के चलते यहां भी शपथ समारोह का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया गया. पहले चरण में शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. 


शपथ ग्रहण समारोह पहली बार पूरी तरह वर्चुअल तरीके से हो रहा है. प्रधानों और पंचायत सदस्यों को जूम ऐप के जरिए वर्चुअल तरीके से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ समारोह के लिए पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूलों में विशेष इंतजाम किए गए. 


पहले दिन 300 से ज्यादा प्रधानों ने ली शपथ
प्रयागराज में आज पहले दिन 300 से ज्यादा ग्राम प्रधानों को वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा. निर्वाचित ग्राम सभाओं की पहली बैठक 27 मई को होगी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया. शपथ लेने वाले प्रधानों ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और जनता के साथ बिना किसी भेदभाव के पेश आने का वायदा किया. प्रयागराज के कौड़िहार ग्राम सभा में एडीओ पंचायत अनिल कुमार पाल ने ग्राम प्रधान रवि केसरवानी व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई.


बता दें कि 58,176 प्रधानों सहित 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ लेनी है. कोविड-19 के चलते इतनी बड़ी संख्या में ब्लॉक पर शपथ समारोह कराना संभव नहीं होगा. इसलिए वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाये जाने का निर्णय लिया गया है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: जयंत चौधरी बने रालोद के अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर


26 मई को किसानों का विरोध दिवस, मायावती ने समर्थन देते हुये सरकार पर किया हमला