प्रयागराज: कोरोना वायरस संक्रमण गांवों में तबाही मचा रहा है. सरकार भले ही इसे रोकने के तमाम दावे करे, लेकिन तस्वीर एकदम उलट है. प्रयागराज में कोरोना काल में मेण्डारा गांव में 50 से ज्यादा मौतें हुईं. वहीं, प्रशासन 35 से 36 मौतों की ही बात स्वीकार कर रहा है. प्रशासन के मुताबिक कोरोना से गांव में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई.
गांव में दहशत का माहौल
अधिकारियों का मानना है कि, बाकी मौतें अन्य बीमारियों के चलेते हुई. एक साथ गांव में बड़ी संख्या में मौतों से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है. इन सबके बावजूद, गांव में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
स्वास्थ्य टीमें अबतक नहीं पहुंची गांव
गांव में आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सर्वे चल रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में अब तक नहीं पहुंची. गांव में अभी तक सैनिटाइजेशन न कराए जाने से लोगों में नाराजगी है.
दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमे को भी गांव में बड़ी संख्या में मौतों की कोई जानकारी नहीं है. एसीएमओ ने बड़े पैमाने पर मौतों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम भेजने की बात कही है.
ये भी पढ़ें.
मोदी-योगी पर अखिलेश यादव का तंज- एक-दूसरे की झूठी तारीफ कर रहे देश और प्रदेश के प्रधान