उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा में 51 लाख से भी अधिक छात्र शामिल होंगे. शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल एग्जाम के लिए लगभग 27.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 14,000 प्राइवेट अभ्यर्थियों ने भी पंजीकरण कराया है. वहीं इंटर के एग्जाम के लिए 23.42 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 1.14 लाख प्राइवेट अभ्यर्थी शामिल हैं.


9वीं 31 लाख और 11वीं 26 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण


10वीं और 12वीं के अलावा इस साल के पंजीकरण के आंकड़े के अनुसार 31.14 लाख से अधिक छात्रों ने नौवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 11वीं कक्षा में 26.04 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराय है. यूपी बोर्ड से संबंधित स्कूलों के लिए इस साल क्लास 9 और 11 के लिए अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी, वहीं यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण की भी आखिरी तारीख 19 अक्टूबर ही थी.


पिछले साल से 5.26 लाख छात्र हुए कम


उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस साल 51.12 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 5.26 लाख कम है. दरअसल, पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 56.38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. आपको बता दें कि पंजीकरण के लिए तारीख बढ़ाए जाने के बाद भी यह आंकड़ा पिछले साल से कम रहा.


पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद अब राज्य सरकार परीक्षा केंद्र के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है. राज्य सरकार जल्द ही बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति जारी करेगा. इस निर्धारण नीति के अनुसार ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


अश्लील वीडियो बनाकर की करोड़ों रुपये की ठगी, गाजियाबाद पुलिस ने किया गैंग का खुलासा


UP Election 2022: कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा' को बाराबंकी में हरी झंडी दिखाएंगी प्रियंका गांधी, हो सकते हैं कई बड़े एलान