देहरादून. उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 5600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 71 लोगों की मौत भी हो गई. 


यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को संक्रमण के 5606 मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,91,620 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 2,580 जबकि हरिद्वार में 628, उधमसिंह नगर जिले में 567 , नैनीताल में 436, टिहरी गढवाल में 248, पौड़ी में 234, चमोली में 223, रूद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173, उत्तरकाशी में 126, पिथौरागढ में 94, अल्मोडा में 77 और बागेश्वर में 34 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए.


मृतकों की संख्या हुई 2802
इसके अलावा, प्रदेश भर में 71 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 2,802 हो गई. प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 53,612 हैं जबकि 1,31,144 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Salt By Election Result 2021: सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना की जीत, सीएम रावत ने दी बधाई


UP Panchayat Election Result 2021 Live: वोटों की गिनती जारी, कई जिलों में बेलगाम हुई भीड़