मुंबई, एबीपी गंगा। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते मुंबई ठप सी हो गई है। वहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस में सवार सैकड़ों यात्री वहीं फंस गए। ठाणे के बदलापुर के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस कई घंटों से फंसी हुई है। ट्रेन में फंसे सैकड़ों यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ नेवी के हेलिकॉप्टर में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सीएमओ के मुताबिक, एनडीआरएफ ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 600 से अधिक यात्रियों को बचाया है। इनमें नौ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
इस घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने कहा कि राहत बचाव में सात नेवी टीम, इंडियन एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर, सेना की 2 टुकड़ी के अलावा स्थानीय प्रशासन भी जुटा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बतादें कि भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के बदलापुर और वनगानी स्टेशनों के बीच पटरी बाढ़ में डुबी हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से बात की और उन्हें राहत अभियान में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इसी बीच ट्रेन में फंसे लोगों को हिदायत भी दी गई है। ट्रेन में सवार लोगों से कहा गया है कि वे इससे नीचे न उतरें। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर सुनील उदासी ने कहा- 'हमने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के सवारियों से यह अपील की है कि वे ट्रेन से नीचे न उतरें। ट्रेन बिल्कुल सुरक्षित जगह पर है और उनकी देखभाल के लिए रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और सिटी पुलिस पहुंच चुकी है। हालांकि, हमने उनसे अनुरोध किया है कि एनडीआरएफ और अन्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटीज की सलाह का इंतजार करें।' अधिकारी ने कहा कि बदलापुर में ट्रेन से सुरक्षित निकाले गए यात्रियों के लिये राहत ट्रेन उपलब्ध रहेगी और साथ ही उनके लिये वहां चिकित्सा सहायता और जलपान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के आगे कोल्हापुर तक जाने के लिये भी इंतजाम किये जा रहे हैं।