Corona Vaccination in UP: 9 करोड़ से अधिक लोगों को मिली कोविड वैक्सीन, यूपी बना पहला राज्य, सीएम योगी ने दी बधाई
Corona Vaccination in UP: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार का असर दिखने लगा है. राज्य में 9 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीनेश की डोज दी जा चुकी है.
Corona Vaccination in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona vaccination) के अभियान से जुड़ी अच्छी खबर आई है. राज्य में अबतक कोविड टीके की 9 करोड़ (More than 9 Crore Dose) से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, प्रधानमंत्री (Prime minister Narendra Modi) की अगुवाई में राज्य में 9 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं.
यूपी बना पहला राज्य
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि, यूपी इस उपलब्धि को अर्जित करने वाला देश का पहले राज्य बन गया है. यही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील की कि, आप भी लगवाकर टीका जीता का, जीवन व जीविका को बचाने के इस महाअभियान को सफल बनाएं. बता दें कि, राज्य में तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सेनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कोविड टीके की 09 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 15, 2021
उ.प्र. इस अतुल्य उपलब्धि को अर्जित करने वाला देश का प्रथम राज्य है।
आप भी लगवाकर 'टीका जीत का', जीवन व जीविका को बचाने के इस महाभियान को सफल बनाएं।
यूपी में टीकाकरण अभियान में तेजी
जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है, वहीं, 1.52 करोड़ से ज्यादा लोगों का दोनों डोज का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. मंगलवार को 10 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 97 लाख से अधिक हो गया है. ये किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand Election: सीएम पुष्कर सिंह धामी की सीट से AAP के उम्मीदवार के नाम का एलान