लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 63 मरीजों की मौत हो गई और 5061 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3486 हो गई है.


उन्होंने बताया कि इस अवधि में 5061 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वक्त 54758 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, अब तक 172140 लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 136585 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 5626897 नमूनों की जांच की जा चुकी है जो किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक है.


27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं


अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ''प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,788 है जिसमें से 27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं. अब तक 1,00,682 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है.'' उन्होंने कहा कि ''सीरो सर्विलांस के लिए कल पहले चरण की ट्रेनिंग होगी. कल प्रदेश के 11 जिलों में यह काम शुरू होगा. दूसरे चरण की ट्रेनिंग 3 सितंबर को की जाएगी. 4 से 6 सितंबर चयनित समूह से प्रत्येक जनपद में 1080 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और एंटीबॉडी की जांच की जाएगी.''


यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, भारत सरकार की अनलॉक की गाइडलाइन्स के क्रम में प्रदेश स्तर की अनलॉक की गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं. कंटेनमेंट जोन के बाहर जो अनुमान्य गतिविधियां है उसमें स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान अभी भी 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स और सभागार अभी भी बंद रहेंगे. 21 सितंबर से ओपन ऐयर थियेटर खोलने की अनुमति होगी.


ये भी पढ़ें.


फिरोजाबाद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार


गोंडा में यूरिया की किल्ल्त के चलते किसान परेशान, धान की फसल हो रही है प्रभावित