Char Dham Yatra 2021: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार चार धाम यात्रा को शुरू हुए लगभग एक महीना हो चुका है. उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद पहले यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी गई थी, लेकिन सरकार के आग्रह के बाद हाईकोर्ट ने  6 अक्टूबर को श्रद्धालुओं की संख्या से प्रतिबंध हटा दिया. प्रतिबंध हटने के बाद से चारों धाम में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों, व्यापारियों समेत तीर्थ पुरोहित काफी खुश दिख रहे हैं.


लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या 
यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक चारों धाम में 1 लाख 30 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम में दर्ज की जा रही है. केदारनाथ धाम में रोजाना 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, बद्रीनाथ धाम में ये आकड़ा 3 हजार से ऊपर पहुंच रहा है. यमनोत्री और गंगोत्री में हर रोज दर्शन के लिए लगभग 1200 यात्री आ रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा.


कपाट बंद होने की तिथि तय 
वही,चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि तय कर ली गई है. विजयादशमी के दिन चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान किया गया. बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शाम 6:45 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट  5 नवंबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर बंद होंगे. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के दिन 6 नवंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे बंद कर दिए जाएंगे. केदारनाथ की शीतकालीन पूजा उखीमठ में की जाती है और बद्रीनाथ की शीतकालीन पूजा पांडुकेश्वर और जोशीमठ में की जाती है.



ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी 25 अक्टूबर को देंगे सात नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, योगी बोले- MBBS की बढ़ेंगी 700 सीटें


जयंत चौधरी का तंज, योगी के चेहरे पर कभी नहीं देखी हंसी, बछड़ों के बीच जाकर ही मुस्कराते हैं सीएम