देहरादून. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 20 मरीजों की मौत भी हो गई. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1005 नए मामले सामने आए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के सर्वाधिक 336 मामले देहरादून जिले में मिले. इसके अलावा हरिद्वार में 133, नैनीताल में 112, पौड़ी में 65, चमोली में 61, टिहरी में 59, उधमसिंह नगर में 58 और चंपावत में 54 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.


अब तक 611 मरीजों की मौत


बुधवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 20 और कोविड मरीजों की जान चली गयी. महामारी से अब तक प्रदेश में 611 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 39,035 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,111 है.


देश में 63 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या


वहीं, देशभर में बुधवार को कोरोना के 86,768 नए मामले मिले हैं, इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 63 लाख के पार हो गया है. इसके अलावा बुधवार को 1173 लोगों की मौत भी हुई. भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98,628 पर पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें:



आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाशों का गिरोह, पांच लुटेरे गिरफ्तार, दर्जनों लूट की वारदातें कबूलींं


कोरोना वायरस: सितंबर सबसे बुरा महीना, भारत में आए 41 फीसदी नए केस और 34 फीसदी लोगों की मौत