Large number of Tourist reached Hemkunt Sahib: दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा और सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब भले ही इस बार अभी तक श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद है, लेकिन आम पर्यटकों के लिए खुला हुआ है. यहां इस समय पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है. अब तक 3200 पर्यटक हेमकुण्ड साहिब (Hemkunt Sahib) पहुंच चुके हैं. जहां पर्यटक फूलों की घाटी जा रहे हैं, वहीं हेमकुंड साहिब का भी रुख कर रहे हैं. यहां पवित्र सरोवर और बाहर से गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में आसपास खिले रंग बिरंगे फूल, हेमकुण्ड सरोवर गगनचुम्भी पर्वतों के दर्शन कर पर्यटक वापस लौट रहे हैं.
पर्यटक बेहद खुश हैं
इस बार कोरोना काल के चलते अब तक चार धाम यात्रा बंद है और साथ ही श्री हेमकुंड साहिब के कपाट भी पूरी तरह से बंद हैं. उत्तराखंड हाई कोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं, पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों के साथ हेमकुंड साहिब भी खुला हुआ है. इन दिनों यहां पर्यटक पहुंचकर यहां का दीदार कर रहे हैं और बहुत उत्साहित हो रहे हैं.
फूलों की घाटी की सैर
वहीं कोरोना काल के लंबे इन्तजार के बाद मुंबई से हेमकुंड साहिब पहुंचे समीर और स्नेहा यहां पहुंचकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि उनको इस दौरान फूलों की घाटी के साथ दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा तक ट्रैकिंग कर बहुत आनंद आया. उनका कहना है कि, इस ट्रिप के बाद वे बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि लम्बे समय के बाद वे नेचर को देखने आये और यहां उनको बहुत आनंद आया.
ये भी पढ़ें.
देश में सभी राज्यों को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचा उत्तर प्रदेश, इस क्षेत्र में बना नंबर वन