अलीगढ़, एबीपी गंगा: अलीगढ़-गाजियाबाद खंड के मारीपत स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग के लिए प्री-नॉन इंटर लॉकिंग व नॉन इंटर लॉकिंग के चलते रेलवे प्रशासन ने करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं रेग्यूलेशन किया गया है। इनमें संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस व यात्री ट्रेनें शामिल हैं। अहम बात यह है कि दो दिन तक मारीपत स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। इधर ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें


उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल के अनुसार अलीपुरद्वार से दिल्ली छह, 10, 12 व 13 अप्रैल, दिल्ली अलीपुरद्वार सात, 11, 13 व 14, लखनऊ-नई दिल्ली सात से 14 अप्रैल तक, हटिया- आनंद विहार 10 व 12 अप्रैल, आनंद विहार- हटिया 11 व 12 अप्रैल, गया-नई दिल्ली 13 अप्रैल, नई दिल्ली- गया 14 अप्रैल, सीतामढ़ी-आनंद विहार 14 अप्रैल, कटिहार-अमृतसर 12 अप्रैल, अमृतसर-कटिहार 14 अप्रैल, शकूरबस्ती-दनकौर ईएमयू व दनकौर-दिल्ली ईएमयू सात, 11, 12,13 व 14 अप्रैल, अलीगढ़-दिल्ली मेमू, टूंडला-दिल्ली मेमू 13 व 14 अप्रैल, दिल्ली-टूंडला 14 अप्रैल तथा गुवाहटी-नई दिल्ली संपर्कक्रांति 13 अप्रैल को निरस्त रहेगी।


दिल्ली से अलीगढ़ वाया टूंडला के बीच चलने वाली सभी ईएमयू व मेमू गाड़ियों को 13 व 14 अप्रैल को मारीपत स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जाएगा। ट्रेनों के निरस्त  होने से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अहम बात यह है कि अलीगढ़ के हजारों यात्री रोजाना दिल्ली अप-डाउन करते हैं। ऐसे ज्यादातर यात्री मारीपत स्टेशन पर उतरते हैं। इन्हें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।