मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, 25 श्रद्धालु घायल
मुजफ्फरनगर में उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक बस और ट्रक में जेरदार टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम 25 श्रद्धालु घायल हो गए
मुजफ्फरनगर, एजेंसी। हरिद्वार से सत्संग कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 25 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए सीएचसी पुरकाजी में भर्ती कराया है।
कई श्रद्धालुओं की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बस में सवार श्रद्धालु गुजरात के भावनगर और अहमदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बस में सवार होकर हरिद्वार में धार्मिक अनुष्ठान करने गए थे और वापस लौटते समय हादसा हो गया।
दरअसल, गुरुवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार से गुजरात निवासी 50 श्रद्धालु सत्संग कर बस संख्या यूके 08 पीए 0575 में सवार होकर वापस मेरठ लौट रहे थे। जब बस पुरकाजी के भैंसानी बाईपास पर पहुंची तो हाई-वे पर शीशे से भरे हुए ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सुरक्षित श्रद्धालुओं को दूसरे वाहनों में बैठाकर मेरठ के लिए रवाना कर दिया।