Bareilly Crime News: लोन देने के नाम पर रुपये ऐंठने का मामले तो आपने कई बार सुना होगा, आजकल इन ठगों ने लोन के बहाने फोन हैककर ब्लैकमेल करने और धमकाने का धंधा भी शुरू कर दिया है. यह ठगी इन दिनों ऐप बेस्ड कंपनियां कर रही हैं जो मोबाइल पर मेसेज भेजकर लोन के लिए ऐप डाउनलोड करवाती हैं. शुरुआत में 5-6 हजार का लोन भी देती हैं और बदले में डबल पैसा मांगती हैं, पैसा न देने पर ये पीड़ित का फोन हैक कर लेती हैं और उनकी फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील रूप देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देती हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली में सामने आया है, परेशान व्यक्ति ने पुलिस में इसकी तहरीर दी है. 


फोनबुक चुराकर रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील तस्वीर


बरेली के सीबीगंज में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि हैकरों ने उसके सभी जानने वालों को अश्लील फोटो भेद दी है. जिससे उनसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया, 'मेरे मोबाइल में एक कॉल आई और उसमें 6 हजार रुपये का लोन दिलाने की बात कही गई थी. हैकरों ने मुझे एक लिंक भेजा, लिंक पर क्लिक करते ही खाते में 2800 रुपये आ गए. इसके तीन दिन बाद एक मेसेज आया कि लोन के पैसे जल्द चुकाए जाएं।' 


Noida CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली राहत, 13 मई तक गिरफ्तारी पर रोक


कई नंबर्स से आने लगे फोन
इस व्यक्ति ने बताया कि उसे लोन चुकाने के लिए पहले 90 दिन का समय दिया गया था. इसके बाद कई और नंबरों से भी उनको मेसेज आने शुरू हो गए जिन लोगों ने उससे ऐप इंस्टॉल करवाया. कुछ दिन बाद उन्हें फोन आया कि अगर उसे एक लाख का लोन (जो उन्होंने नहीं लिया था) नहीं लौटाया तो समाज में बदनाम कर दिया जाएगा. पहले तो पीड़ित ने इसको सिर्फ धमकी समझा लेकिन जब उसके जानने वालों के पास उसके एडिट किए हुए अश्लील फोटो आने शुरू हुए तो उसके होश उड़ गए.


पीड़ित ने पुलिस में अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने लिंक को क्लिक किया था तो उसका मोबाइल हैक कर लिया गया. उसके मोबाइल से फोटो और कॉन्टेक्ट नंबर चुरा लिए और उन्हीं नंबरों पर अश्लील फोटो भेजा जाने लगा. पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के सहित खुदकुशी कर लेगा. उधर, मामले में बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा, 'सीबीगंज थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उससे फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवाया और फिर उसको लोन दिलाया गया। लोन के रुपये जमा कर देने के बाद भी उससे और ज्यादा रुपये मांगे जा रहे हैं. उसके फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो बना दिया गया. मामला दर्ज कर आरोपी की तलाशी के लिए टीम गठित कर दी गई है.'


UP Corona Update: तीन जिलों में हैं 66% एक्टिव केस, नोएडा में सबसे ज्यादा हैं संक्रमित तो लखनऊ में ये है हाल