Sahara Subrata Roy Story: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी से जूझते हुए मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. बीते रविवार को उन्हें बीमारी के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए. आज उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा.


सुब्रत रॉय ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. फाइनेंस कंपनी से शुरू कर उन्होंने अपने व्यापार को मीडिया, रियल स्टेट और हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य क्षेत्रों तक फैला दिया. फिलहाल उन्होंने रियल स्टेट के क्षेत्र में भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जिसमें उनका उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक बहुचर्चित प्रोजेक्ट रहा.


बॉलीवुड हस्तियों की पसंदीदा थी सहारा ड्रीम सिटी


लखनऊ में सुब्रत रॉय ने सहारा की ड्रीम सिटी का निर्माण किया था. जो कि बॉलीवुड से लेकर कई चर्चित हस्तियों के बीच काफी पसंदीदा थी. इसके लिए कई बड़े-बड़े लोग आवेदन किया करते थे. सुब्रत रॉय की कई बड़े शहरों में शानदार प्रॉपर्टी मौजूद हैं, जिसमें से लखनऊ का सहारा शहर बेहद खूबसूरत है. उनकी यह प्रॉपर्टी लखनऊ के गोमती नगर में है.


लग्जरी सुविधाओं से लैस सहारा ड्रीम सिटी


सुब्रत रॉय की यह ड्रीम सिटी कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है. जिसमें सिने ऑडिटोरियम और हैलीपेड भी है. जहां सुब्रत रॉय का घर भी है, जिसमें अक्सर सुब्रत रॉय ठहरा करते थे. जहां पर कई बड़े प्रोग्राम का आयोजन किया जाता था. जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां तक शामिल होती थीं.


यह भी पढ़ेंः 
Lucknow News: कॉल गर्ल से नजदीकियां बनी इंस्पेक्टर सतीश की हत्या की वजह? पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा