शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सारज सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
Martyr Saraj Singh Last Ride: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सिपाही सारज सिंह का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव अख्तियारपुर पहुंच चुका है. बड़ी संख्या में लोग शहीद को नम आंखों से विदाई देने के लिए जुटे थे.
Martyr Saraj Singh: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में शहीद हुए शाहजहांपुर के लाल सराज सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच चुका है. सारज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में लोग अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे. सारज सिंह के पैतृक गांव अख्तियारपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Mortal remains of Sepoy Saraj Singh arrives at his residence in UP's Shahjahanpur. He lost his life during an operation in Shahadra, Thanamandi, Rajouri on October 11. pic.twitter.com/yGvWc2e30p
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2021
50 लाख की आर्थिक मदद
सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सोमवार को शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी. जारी सरकारी बयान के अनुसार, योगी ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की.
बता दें कि पुंछ के सूरनकोट एलओसी से सटे इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद सेना के एक JCO और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें: