Martyr Saraj Singh: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में शहीद हुए शाहजहांपुर के लाल सराज सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच चुका है. सारज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में लोग अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे. सारज सिंह के पैतृक गांव अख्तियारपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 






50 लाख की आर्थिक मदद
सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सोमवार को शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी. जारी सरकारी बयान के अनुसार, योगी ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की.


बता दें कि पुंछ के सूरनकोट एलओसी से सटे इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद सेना के एक JCO और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा बयान


Hanumangarh Dalit Murder: ट्विटर पर भिड़े योगी के सलाहकार और गहलोत के OSD, पढ़ें क्या कुछ हुआ