लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 21,331 मामले सामने आए. इसके अलावा इस अवधि में 278 लोगों की मौत भी हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 278 संक्रमितों की मौत हो गयी है और 21,331 नये संक्रमित पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21,331 नये संक्रमितों के मुकाबले 29,709 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 12,83,754 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
लखनऊ में सुधार, मेरठ ने बढ़ाई टेंशन
राहत भरी बात रही कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 1,274 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण ने टेंशन बढ़ा दी है. यूपी में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों के मामले में मेरठ टॉप पर पहुंच गया है. सोमवार को मेरठ में राज्य में सर्वाधिक नये मरीज 2,269 मिले हैं.
इसके अलावा गोरखपुर में 1031, गौतमबुद्धनगर में 1,026 मरीज मिले. वहीं, बाकी जिलों में इसकी संख्या एक हजार से नीचे हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक कानपुर नगर में 30 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके अलावा झांसी में 16, आजमगढ़ में 15, हरदोई और गोंडा में 12-12 तथा गौतम बुद्ध नगर में 10 और मरीजों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: