लखनऊ, एजेंसी. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 63 मौतों के साथ शुक्रवार को मृतकों का आंकडा 1981 पहुंच गया. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4404 नये मामले सामने आये. इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1, 13, 378 मामले हैं.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 44, 563 है जबकि 66, 834 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं.
अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 95, 737 सैम्पल जांचे गये. अब तक 28 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में इस समय 15, 035 लोग हैं जबकि 1325 लोग निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं और 170 लोग सेमी पेड सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं.
मरीजों को दी जाएगी आइवरमेक्टिन
इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले रोगियों, उनके संपर्क में आए लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए आइवरमेक्टिन दवा दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना उपचार के लिए यह टैबलेट दिए जाने के आदेश सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए. इसे लेकर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी की अध्यक्षता में तकनीकी विशेषज्ञों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और उसमें किसे कब कितनी डोज यह दवा दी जानी चाहिए यह तय किया गया.
ये भी पढ़ें.
मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम में योगी के न जाने के बयान पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया