मेरठ. मेरठ में 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक उर्फ सिद्धू को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. सिद्धू पर लूट, हत्या, डकैती समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची में उसका नाम शामिल था. वहीं, इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. मारे गये बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं.


पुलिस अधिकारियों की मानें तो रोहटा थाना क्षेत्र के सरूरपुर में एक लूट की वारदात हुई, जिसके बाद जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया. पुलिस पहले से ही लॉकडाउन को लेकर सड़क पर थी. पुलिस को जब सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से दो बदमाश भागे हैं, जिसके बाद चेकिंग अभियान शुरू हुआ तो पुलिस टीम को देखकर भाग रहे बदमाशों ने फायर कर भागने का प्रयास किया. जिसके जबाब में पुलिस ने भी फायर किया. इस जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.


सिद्धू पर दर्ज थे डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले 


मृतक बदमाश की पहचान दीपक उर्फ सिद्धू के रूप में हुई है, जो मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के छबडिया का रहने वाला है. सिद्धू पर 50 हजार का इनाम था, जो सरधना के अंकुर भारद्वाज की हत्या कर फरार था. जिसकी तलाश, पुलिस हत्या के बाद से ही कर रही थी.


मेरठ पुलिस के मुताबिक दीपक उर्फ सिद्धू पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. गौरतलब है कि इस मुठभेड़ में पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक 30 एमएम और एक।32 एमएम की पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.


ये भी पढ़ें.


बिकरु कांड: सामने आ रही शहीद पुलिसवालों की तस्वीरें बता रही हैं कि विकास दुबे ने पार की थी क्रूरता की सारे हदें


यूपी: कानपुर में पिछले साल रेवड़ी की तरह बंटे थे असलहों के लाइसेंस, CBI जांच की मांग पर हाईकोर्ट ने मांगा है यूपी सरकार से जवाब