Shiv Mandir: गोरखनाथ मंदिर का प्रतिरूप है मोटे शिव मंदिर, सावन में भक्तों की उमड़ती है भीड़
Mote Shiv Mandir: गोरखपुर में मोटे शिव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालु उमड़ पड़े. ये बेहद प्राचीन मंदिर है और भक्तों में इसे लेकर बहुत आस्था है.
![Shiv Mandir: गोरखनाथ मंदिर का प्रतिरूप है मोटे शिव मंदिर, सावन में भक्तों की उमड़ती है भीड़ Mote Shiv Mandir in Gorakhpur Devotee pray on Sawan somwar ann Shiv Mandir: गोरखनाथ मंदिर का प्रतिरूप है मोटे शिव मंदिर, सावन में भक्तों की उमड़ती है भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/279958afe90b42e7e813c0b0e1a5dbff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mote Shiv Mandir: सावन के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों की श्रद्धा शिव मंदिरों पर उमड़ पड़ी है. इस कोरोना काल में भक्त शिव की आराधना करते नजर आ रहे हैं. गोरखपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित पिपराइच कस्बे में मोटे शिव का बड़ा प्राचीन मंदिर है. यहां पर दूर-दराज से लोग पूजा-आराधना करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं.
दूर दूर से दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु
भक्तों की हर मुराद इस शिव मंदिर में पूरी होती है. श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ शिव की पूजा आराधना करते हैं. दूरदराज से आने वाले मोटे शिव के दर्शन करने के लिए सावन में तीसरे सोमवार को मंदिर में आए हैं और हर-हर महादेव की जय घोष कर रहे हैं. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
प्राचीन मंदिर
मंदिर के पुजारी अखिलेश्वर शुक्ला बताते हैं कि, ये काफी प्राचीन मंदिर है. सावन में इस मंदिर का महत्व बढ़ जाता है. ये मंदिर काफी पुराना है. सावन के तीसरे सोमवार को यहां भक्तों की काफी आस्था उमड़ पड़ी है.
भगवान भोलेनाथ को प्रिय है सावन माह
सावन माह महादेव को प्रिय है. भगवान शिव देवताओं में सबसे सरल और जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता माने जाते हैं. भोलेनाथ की आराधना के लिए यूं तो पूरा सावन मास ही शुभ है लेकिन उसमें भी सोमवार का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन आपके सभी मनोरथ पूरे होते हैं. सावन के सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज में बाढ़ का कहर, घरों की पहली मंजिल तक घुसा पानी, लोगों ने छतों पर जमाया डेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)