शामली, एबीपी गंगा। यूपी के शामली में बुधवार को एसपी कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंची मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना से एसपी दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मां-बेटी को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है।


कई बार की थी शिकायत


जानकारी के अनुसार झिंझाना थाना के ग्राम खोड़ निवासी समा प्रीति (38) पत्नी रणवीर और उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी बुधवार को एसपी दफ्तर शिकायत लेकर पहुंची थी। मां-बेटी का आरोप है कि आस पड़ोस के कुछ लोग कई माह से बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। चौसाना चौकी पर भी दोनों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


कार्रवाई न करने का लगाया आरोप


मां-बेटी चौसाना चौकी प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पर शिकायत करने पहुंची थीं। यहां एसपी के न मिलने पर शिकायत पत्र कार्यालय में दे दिया, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर दफ्तर के गेट पर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है।



कांवड़ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के लिए निकले थे एसपी


जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान एसपी अजय कुमार कांवड़ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के लिए निकले थे। इसी दौरान मां-बेटी ने एसपी दफ्तर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। वहीं, एसपी अजय कुमार का कहना है कि प्रकरण में चौसाना चौकी प्रभारी बीनू सिंह को निलंबित कर दिया है। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को इस मामले की जांच सौंपी गई है।