आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोशल मीडिया पर मां और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मां और बेटी को किसी और से नहीं बल्कि अपने पति और पिता से ही जान बचाने की गुहार लगाते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में 15 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसके पिता उससे 25 साल बड़े यानी 40 साल के व्यक्ति से शादी कराने चाहते हैं.
शादी से मना करने पर पिता ने की मारपीट
मामले में बताया जा रहा है कि हैवान पिता ने 15 दिन पहले शादी का विरोध करने पर उसे और उसकी मां की पिटाई कर दी. जिसके बाद से मां और बेटी दोनों ही ननिहाल में रहने को मज़बूर हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है जिसके बाद से ही पिता फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंसाफ नहीं मिलने पर आत्महत्या की बात कही
वीडियो वायरल करने वाली किशोरी कक्षा 7 में पढ़ती है. वीडियो में अपनी जान की गुहार लगा रही किशोरी का कहना है कि शादी से इनकार करने पर पिता ने उससे और मां से मारपीट की. जिसके बाद वो जान बचाकर अपने ननिहाल आ गई. उनका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे.
समाजसेवी नरेश पारस ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ
किशोरी के साथ ही मां का भी वीडियो वायरल हुआ है और वो पति पर गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद समाजसेवी नरेश पारस ने भी अपने स्तर पर पहल की और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मां-बेटी के साथ पिता को थाने लेकर आ गई. किशोरी ने पिता पर आरोप लगाए. वहीं पिता ने बेटी के आरोप गलत होने की बात कही. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
जम्मू: पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, बीएसएफ ने सीमा पर घुसपैठिए को मार गिराया