Watch: हरिद्वार में क्यों निर्मम हुई मां की ममता? किस कसूर के कारण की मासूम की बेरहमी से पिटाई
Uttarakhand News: हरिद्वार से मां की क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है. महिला अपने बच्चे को बेरहमी से पीट रही है. पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लिया है.
Haridwar News: हरिद्वार के रुड़की से मां की क्रूरता का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला अपने बच्चे को बुरी तरीके पीटती हुई दिखाई दे रही है. बच्चा बार-बार मां छोड़ने की गुहार लगा रहा है और पीने के लिए पानी मांग रहा है लेकिन निर्दियी मां ने बच्चे की एक भी नहीं सुनी और बेरहमी से पीटती रही. अब इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस ने मामला चाइल्ड वेलफेयर भी भेज दिया है.
दो मिनट के इस वीडियो में महिला अपने 12 वर्ष के बच्चे को बुरी तरह पीटती दिखाई देती है. महिला न सिर्फ उसे बुरी तरह मारती है बल्कि उसकी छाती पर बैठकर उसके सिर को जमीन पर मारती नजर आती है. वीडियो में सुनाई देता है कि बच्चा अपनी मां से बार बार पानी मांगता है लेकिन महिला पानी देने की बजाए उसके साथ और मारपीट कर रही है.महिला वीडियो बना रहे शख्स से कहती नजर आ रही है कि बना वीडियो जितनी वीडियो बनानी है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो गया.
आखिर महिला ने बच्चे को क्यों पीटा?
ये पूरा मामला हरिद्वार के रुड़की थाना क्षेत्र के झबरेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. महिला के बारे में बताया गया कि वह कपड़े की दुकान पर काम करती है. उसका नाम पता भी वीडियो के साथ दिया गया है. साथ ही इस मामले में झबरेड़ा पुलिस से कारवाई की मांग की गई है. वीडियो पुलिस तक पहुंची तो उन्होंने जांच की. जांच में वीडियो की जो सच्चाई आई उसे देखकर वह भी दंग रह गए.
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि जांच के लिए महिला के घर गए तो पता लगा कि उक्त महिला का मायका झबरेड़ा का है और उसकी शादी देवबंद निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी. अब दोनों अलग अलग रहते हैं. जब इस मारपीट के बारे में पूछा गया तो पुलिस को पता लगा कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ झबरेड़ा में रहती है और अपने पति से खर्च के लिए पैसे चाहती थी जो कि वह नही दे रहा था तो उसने बच्चे को पीटते हुए वीडियो उसे भेज दी. वीडियो अपने 12 वर्षीय बच्चे से बनवाई है और पति को भेज दी. पति द्वारा वीडियो को वायरल कर दिया गया. पुलिस के अनुसार बच्चों ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि मामला चाइल्ड वेलफेयर को भेजा गया है और महिला की काउंसलिंग करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में सियासी घमासान पर रविकिशन का बड़ा बयान, CM Yogi या केशव मौर्य किसके साथ दिए दिखाई?