Mahoba News: मां को डसा तो बेटा सांप को पकड़कर पॉलीथिन में ले गया अस्पताल, डॉक्टरों से कही ये बात
Mahoba News: महिला के बेटे निखिल ने बताया कि वो सांप को इसलिए पकड़कर लाया है ताकि सांप की पहचान हो सके और उसकी मां को सही इलाज मिल सके. ये घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एक अजब-गजब मामला सामने आया है जहां खेत में काम कर रही एक महिला को सांप ने काट लिया तो उसके बेटे ने सांप को ही पकड़ लिया और उसे पॉलीथिन में डालकर मां को अस्पताल लेकर पहुंच गया. डॉक्टरों ने जब उसके पास सांप को देखा तो सब हैरान रह गए. इसके बाद आनन फानन में महिला को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.
ये मामला महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिजहरी गांव का है. यहां रहने वाले संजीव कुमार की की पत्नी रमा को खेत में काम कर रही थी, महिला अपने खेत में मटर की फसल को उठाकर कर रख रही थी तभी अचानक वहां बैठे एक सांप ने रमा को काट लिया. इसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी. रमा की चीख-पुकार सुनकर दूसरे खेतों में मौजूद लोग भी वहां पहुंच गए. इस बीच रमा के बेटे निखिल की नजर उस सांप पर पड़ी, जिसने उसकी मां को काटा था. इसके बाद निखिल ने उस सांप को भी पॉलीथिन में पकड़ लिया.
मां के साथ सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा
निखिल फौरन सांप को पॉलीथिन में लेकर अपनी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा. जिसके बाद उसने अपनी मां को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. वहीं डॉक्टरों को सांप को दिखाते हुए इलाज के लिए कहा. उसने बताया कि इसी सांप ने उसकी मां को काटा है. पॉलीथिन में सांप को देखकर अस्पताल में मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए. निखिल ने बताया कि वो सांप को इसलिए पकड़कर लाया है ताकि सांप की पहचान हो सके और उसकी मां को सही इलाज मिल सके. ये घटना अब आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर जीतेन्द्र कुमार बताते है कि महिला को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये थे. उसे सांप ने काटा है. परिजन महिला को डसने वाले सांप को भी साथ लाये थे. अब महिला खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, सरकार ने तेज की कवायद, जानें- रेस में कौन-कौन शामिल?