पीलीभीत. पीलीभीत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने घरेलू विवाद के चलते अपने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी. नहर में जलस्तर अधिक होने से मां सहित उसके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मां और उसके एक बच्चे के शव को निकाल लिया है. साथ ही 24 घंटे से दूसरे बच्चे की नहर में तलाश जारी है.
मृतका का नाम सरनजीत कौर (28) था और वो थाना माधौटांडा क्षेत्र की निवासी थी. सरनजीत की शादी सात साल पहले कलीनगर तहसील के रहने वाले दलजीत सिंह से हुई थी. दलजीत सिंह पिछले कई सालों से राज्स्थान के जोधपुर में नौकरी करता था. लॉकडाउन के चलते दलजीत अपने घर आ गया था. बताया जा रहा है कि आए दिन दलजीत का उसकी पत्नी के साथ किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. दलजीत अपनी पत्नी की पिटाई भी करता था.
झगड़े से तंग आकर सरनजीत ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खारजा नहर में छलांग लगा दी. जलस्तर अधिक होने की वजह से तीनों नदी में बह गए. सोमवार देर रात मां और एक बेटे का शव गोताखोर को मिल गया. वहीं एक बच्चे का शव 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला.
सरनजीत के परिजनों ने दहेज के खातिर खुदकुशी का आरोप लगाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दलजीत को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
अनलॉक में रेवेन्यू के साथ-साथ कैसे बढ़े कोरोना के मामले, पढ़ें ये रिपोर्ट