गोरखपुर, एबीपी गंगा। रिश्तेदारों की मदद करना एक युवक की पत्नी को इतना नागवार गुजरता था कि वो पति का रोज विरोध करती थी। इस कारण पति रोज उसकी पिटाई कर देता था। शनिवार की सुबह पति की पिटाई का गुस्सा पत्नी ने अपनी चार साल की मासूम पर उतार दिया। कलयुगी मां ने चार साल की बेटी की गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके के महादेवा जंगल गांव में शनिवार की सुबह सात बजे के करीब कलयुगी मां पुष्पा ने चार साल की बेटी दर्पण की गला दबाकर हत्या कर दी। जब लोगों ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि पति उसे पीटता था, तो उसकी क्या गलती थी। मृत बच्ची के पिता जितेन्द्र निषाद ने घटना की जानकारी चौरीचौरा पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि उसने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी है। उसका पति रिश्तेदारों की मदद करता था। जब वो विरोध करती, तो उसकी पिटाई करता था।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची दर्पण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत बच्ची के पिता और दादी ने बताया कि वो अक्सर बच्ची को मारती-पीटती थी। विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाती थी। जितेन्द्र रेलवे में मृतक आश्रित कोटे में कर्मचारी है। उसे घटना की जानकारी हुई, तो वो घर आया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पत्नी ने बच्ची की हत्या क्यों की है, उसे इसकी जानकारी नहीं है। उसके एक बेटा भी है।
इस संबंध में गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि चौरीचौरा इलाके के महादेवा जंगल गांव में मां द्वारा अपनी चार साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसने बताया है कि पति से परेशान होकर और गृह कलह से गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया है।