ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। क्या कोई मां बदले की भावना में इतनी अंधी हो सकती है, कि अपने मासूम बेटे का गला घोंट कर हत्या कर दे और उसका इल्जाम किसी और के माथे पर मढ़ दे,। इस बात पर शायद ही कोई यकीन करें, लेकिन ऐसी ही घटना ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोपालगढ गांव में हुई है। जहां जेठानी को फंसाने लिए एक कलयुगी मां ने अपने मासूम की हत्या कर उसे घर में रखे गेहूं की टंकी में छुपा दिया और इसका इल्जाम अपनी जेठानी पर लगा दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो गायब मासूम का शव घर से ही बरामद हो गया। गांव वाले बड़े हैरत में है कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने मासूम बच्चे की हत्या के आरोप में उसकी मां पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि भले ही मां ने हत्या की हो लेकिन इस राशि को छुपाने में पति और ससुर ने साथ दिया है।


पुलिस की पूछताछ में हत्या की वजह जब सामने आई तो पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी महिला ने बिना डरे हुए पुलिस को बताया कि मैंने ही अपने बच्चे की हत्या की है और हत्या की वजह यह थी कि इस महिला का अपने जेठ से संबंध था और इसके पति का जिठानी से और यही वजह थी कि अपने बच्चे की मौत में अपनी जेठानी को फंसाना चाहती थी जिससे इसके और जेठ के बीच का जो कांटा था वह निकल जाए और उसका पति भी अकेला पड़ जाए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी जिसमें बच्चे की मौत की वजह गला दबाकर होने की बात लिखी है और इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी हकीकत पुलिस के सामने आ गई ।


जेवर क्षेत्र का गोपालगढ़ी गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही मासूम बच्चे की गला घोट कर हत्या कर दी और शव को बोरी में बंद कर घर के ही अनाज की टंकी में छुपा दिया और बच्चे के गायब होने की सूचना घर के बाकी परिजनों को दी। बताया जाता है कि जिस समय मां हेमा देवी ने मासूम की हत्या की उस समय घर के सभी लोग गांव में ही हो रहे धार्मिक प्रोग्राम में शरीक होने गए थे। बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजन गांव में वापस लौटे और बच्चे की तलाश की। लेकिन जब मासूम दीपक नहीं मिला तो पीड़ितों ने इसकी सूचना जेवर कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे ही अनाज की टंकी से बदबू आनी शुरू हो गई जिसके बाद महिला ने बच्चे के शव को अनाज की टंकी से निकालकर उसे बिटोरा में डाल दिया लेकिन जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि आठ माह के मासूम की हत्या गला दबाकर की गई है ना कि उसके गिरने या किसी अन्य कारण से मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस का कहना है कि आरोपी मां का साथ उसके पति और ससुर ने दिया है क्योंकि जब टंकी से बच्चे के शव से बदबू आनी शुरू हुई तो इन परिजनों ने उत्सव को देखने के बाद महिला का सहयोग करते हुए बच्चे के शव को कंडे के विटोरे में डालने में मदद की थी।