Motilal Nehru National Institute of Technology Assistant Professor Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Naukriyan) में सरकारी नौकरी (UP Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मोतीलाल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Motilal Nehru National Institute of Technology Recruitment 2022) रोजगार का बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड थ्री (Motilal Nehru National Institute of Technology Assistant Professor Recruitment 2022) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (UP Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एमएनएनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mnnit.ac.in


ये है आवेदन की लास्ट डेट –


मोतीलाल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में निकले असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (Motilal Nehru National Institute of Technology Assistant Professor Grade III Recruitment 2022 Allahabad) ) पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2022 है. इसके साथ ही इन आवेदन पत्रों को की हार्डकॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 07 जुलाई 2022 तय की गई है.


वैकेंसी डिटेल –


एमएनएनआईटी में निकले असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड थ्री पदों का विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 145


असिस्टेंट प्रोफेसर – (एकेडमिक लेवल 10) – 30 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – (एकेडमिक लेवल 11) – 47 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – (एकेडमिक लेवल 12) – 68 पद


कैसे करना है अप्लाई –


एमएनएनआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर पहले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर, आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संस्थान के पते पर 07 जुलाई 2022 के पहले पहुंचानी होगी. इन पदों के बारे में कोई भी अन्य जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई 


UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI