(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida: इंदौर की तरह नोएडा बनेगा सबसे साफ शहर, स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने उठाया ये कदम
Noida: इंदौर को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ अमर चौधरी अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे.
Noida: स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार नंबर एक आने वाले इंदौर को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ अमर चौधरी अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे. ताकि नोएडा भी देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रेस में आगे निकल सके. इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण एक विशेष कार्यक्रम करने जा रहा है, जिसमें लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा.
इंदौर की तरह सफाई में नंबर वन बनेगा नोएडा
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 31 मार्च और दो अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित करेगा. पहले कार्यक्रम का आयोजन पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में होगा. इसमें करीब 800 अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे. इसके बाद दूसरा कार्यक्रम दो अप्रैल को इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. पिछले दिनों प्राधिकरण के अधिकारियों ने इंदौर शहर का निरीक्षण किया था और वहां स्वच्छता को लेकर हालात को समझने की कोशिश की थी. इसमें पता चला कि वहां के लोगों के अमर चौधरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच से प्रेरणा देते रहते हैं. जिससे शहर को स्वच्छ रखने में काफी मदद मिलती है.
प्राधिकरण ने उठाए ये सभी कदम
दरअसल नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एससी मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में जगह-जगह बैलून, होर्डिंग और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लेकिन अब इसी कड़ी में मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी का एक कार्यक्रम भी तय किया गया है. ताकि इंदौर की तरह यहां भी लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया जा सके.
ये भी पढ़ें :-
Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-adityanath-cabinet-allotment-cm-keeps-home-deputy-brajesh-pathak-gets-health-full-list-here-danish-azad-ansari-2090574" target="_blank" rel="noopener"> ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी