UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. यह दावा पत्रिका इंडिया टुडे द्वारा Mood Of The Nation सर्वे में किया गया है. सर्वे के अनुसार अगस्त 2024 में 33.2% लोगों ने उन्हें सबसे अच्छा सीएम माना. हालांकि इसी साल फरवरी 2024 में उनको  46.3% लोगों ने पसंद किया था.


अन्य मुख्यमंत्रियों की बात करें तो सर्वे में दावा किया गया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल-14% पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी- 9% तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन- 5% और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू- को 5% लोगों ने बेस्ट सीएम माना है.


आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो?
सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव हो जाएं तो भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंबधन को फायदा होगा और उसे 39 सीटें मिल सकती हैं.वहीं सपा और कांग्रेस के इंडिया अलायंस को 40 सीटें ही मिलेंगी. जबकि अन्य के खाते में 1 लोकसभा सीट जा सकती है. 


यूपी उपचुनाव से पहले BSP में बदलाव की तैयारी? मायावती ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक


सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा दावा किया गया है. MOTN सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए अपनी सीटों की संख्या में मामूली छह सीटों का सुधार करके 299 पर पहुंच जाएगी. सर्वेक्षण के अनुसार विपक्षी इंडिया अपनी सीटों की संख्या को बरकरार रखेगा और एक सीट खोकर 233 पर आ सकता है.


प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीयों की पसंद के मामले में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी 49 % के साथ नंबर 1 हैं. दूसरी ओर, राहुल गांधी को 22.4 प्रतिशत लोगों ने चुना. फरवरी में पीएम मोदी को पसंद करने वाले 55 फीसदी लोग थे. वहीं राहुल गांधी को सिर्फ 14 फीसदी लोग ही इसके उचित मान रहे थे.