MotoGP Bharat 2023 में जानिए आज क्या होगा खास,जानिए- कितने लैप पूरे करेंगे रेसर्स?
MotoGP Bharat 2023: ग्रेटर नोएडा में आज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटोजीपी रेस के प्रैक्टिस सेशन होंगे. इस दौरान मोटोजीपी रेस के तीन अलग फॉर्मेट के इवेंट का आयोजन होगा.
Grand Prix of India 2023 in Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज से मोटोजीपी भारत का आगाज होने जा रहा है. मोटोजीपी रेस के आयोजन की तैयारी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में जोरों पर हो रही है. जिसके लिए मेहमानों के आने के साथ ही रेस के लिए मोटरसाइकिलों और उपकरणों की शुरुआती खेप ग्रेटर नोएडा पहुंच गई है. आज के इवेंट में मोटोजीपी रेस के लिए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है.
मोटोडीपी सीरीज का यह 13वां चरण है, जो की भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर भारत मोटोजीपी से पहले साल 2011 और 2013 के बीच तीन फॉर्मूला 1 रेस की मेजबानी कर चुका है. फिलहाल मोटोजीपी भारत में हिस्सा ले रहे ड्राइवर ने जहां गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, वहीं आज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे.
आज का शेड्युल
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर भारत मोटोजीपी के आयोजन के तहत सुबह 9 बजे से 9:50 तक Moto3 रेस की पहली प्रैक्टिस होगी. इसके बाद 10 बजकर 5 मिनट से 11 बजे तक Moto2 रेस की पहली प्रैक्टिस का आयोजन होगा. जिसके तुरंत बाद 11 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक MotoGP की पहली फ्री प्रैक्टिस होगी. इसके बाद 12 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक MotoGP का बेस्ट ऑफ होगा.
MotoGP का बेस्ट ऑफ खत्म होते ही एक बजकर 15 मिनट से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट तक Moto3 की दूसरी प्रैक्टिस रेस होगी. इसके पंद्रह मिनट बाद 2 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक Moto2 रेस की दूसरी प्रैक्टिस होगी. अंत में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 40 मिनट तक MotoGP की प्रैक्टिस रेस होगी.
कितने लैप पूरे करेंगे रेसर्स
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 5.01 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर MotoGP की 120.24 किलोमीटर की रेस होगी. जिसके लिए ड्राइवरों को 24 लैप लगाने होंगे. वहीं Moto2 रेस इस ट्रैक पर 95.19 किलोमीटर लंबी होगी. जिसके लिए ड्राइवर्स को 19 लैप पूरे करने होंगे. Moto3 की रेस 85.17 किलोमीटर की होगी, जो की इस ट्रैक पर 17 लैप में पूरी हो जाएगी.
फिलहाल इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसका 200 देशों में टेलीकास्ट होगा. इस इवेंट को देखने के लिए दर्शक टिकट पर 800 से लेकर 1.80 लाख रुपए तक खर्च कर रहे हैं. रेस का फाइनल इवेंट 24 सितंबर को होगा.
यह भी पढ़ेंः
MotoGP India 2023: 'मोटो जीपी भारत' में पेश होगी यूपी की सशक्त छवि, बड़े निवेश की संभावनाएं तलाश रहे सीएम योगी