नोएडा, एजेंसी। नोएडा के सेक्टर 75 के पास मंगलवार देर रात तेज गति से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया. घायल को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 के पास बीती रात को तेज गति से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार प्रेम प्रकाश (26) नामक युवक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस बाबत मृतक के भाई राहुल ने सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार चालक लोकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.


उधर, मंदिर के पास शव बरामद
वहीं, नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर टहनी वाले मंदिर के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर मंदिर के पीछे मंगलवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक का नाम जगन है.


उन्होंने बताया कि वह मोहल्ला सराय नैन सिंह कस्बा का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि मृतक के कुर्ते की जेब से ज़हर की एक शीशी मिली है, जिसमें से कुछ गोलियां कम हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.