प्रयागराज: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से माता सीता पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विवाद की गूंज अब संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो रहे माघ मेले तक पहुंच गई है. आस्था के इस मेले में आए साधु-संत और श्रद्धालु कल्याण बनर्जी के इस बयान से खासे नाराज हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.


कल्याण बनर्जी को बर्खास्त किए जाने की मांग
अमेठी के परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज तो कल्याण बनर्जी को संसद से बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार से अनशन पर बैठ गए हैं. मौनी बाबा का ये अनशन माघ मेले में संगम के नजदीक उनके आश्रम के शिविर में चल रहा है. अनशन में मौनी बाबा के साथ ही उनके कई भक्त भी बैठे हुए हैं. अनशन स्थल पर उन्होंने एक बैनर भी लगा रखा है, जिसमे राष्ट्रपति से कल्याण बनर्जी को बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है.


धार्मिक भावनाओं को आहत किया है
अनशन पर बैठे मौनी बाबा और उनके भक्तों का कहना है कि टीएमसी सांसद ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इस मामले में ममता बनर्जी की चुप्पी भी निराश करने वाली है. उनका कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक वो इसी तरह अनशन पर बैठे रहेंगे. माघ मेले में आए दूसरे संत, महात्माओं ने भी इस मामले में नाराजगी जताते हुए माफी मांगने या फिर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें:



Kumbh Mela 2021: क्यों लगता है कुंभ मेला? जानें- मान्यता से लेकर शाही स्नान की तारीख


Prayagraj Magh Mela 2021: पीएमओ और यूपी सरकार के दखल के बावजूद नहीं बदली गंगाजल की हालत