Gorakhpur News: माउंट फ्रेंडशिप फतह करने वाले उमा सिंह की यादगार साइकिल चोरी, चोर से की ये भावुक अपील
UP News: गोरखपुर के रहने वाले वर्ल्ड रिकॉर्डधारी माउंटेनियर उमा सिंह की उनके मकान से यादगार साइकिल चोरी हो गई है. उन्होंने कैंट पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर जानकारी दी है.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के रहने वाले वर्ल्ड रिकॉर्डधारी माउंटेनियर उमा सिंह की यादगार साइकिल को चोर चुरा ले गया है. उन्होंने इस साइकिल से हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप को फतह किया था. उन्हें साइकिल से माउंट फ्रेंडशिप फतह करने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही के रूप में जाना जाता है. किसान के बेटे की उपलब्धियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सिलेबस में भी पढ़ाया जाता है. दुःख की बात ये है कि जिस साइकिल से उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाया था, वो साइकिल गोरखपुर स्थित उनके घर से चोरी हो गई है.
मनाली में 2 नवंबर को लुधियाना की कंपनी 'जीकी बाइक' ने उन्हें माउंटेन टेरेन बाइक (पहाड़ों पर चलाने वाली साइकिल) भेंट की थी. इसकी बाजार में कीमत 70 से 80 हजार रुपए है. वे बताते हैं कि 2, 3 और 4 नवंबर को वह पहाड़ पर चढ़ते रहे. इस दौरान गाइड सुमेद मेहला उनके साथ थे. तीन दिन मोबाइल नेटवर्क से बाहर रहे. रात होने पर टेंट लगाकर पहाड़ पर ही सो जाते, सुबह फिर अभियान पर निकलते. 5 नवंबर को दिन में करीब 11 बजे वह अपने लक्ष्य तक पहुंच गए.
साइकिल वापस करने के लिए की भावुक अपील
गोरखपुर के बांसगांव तहसील के खजनी थाना क्षेत्र के गोड़सैरा गांव के रहने वाले उमा सिंह की साइकिल गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेवातीपुर स्थित उनके किराए के मकान से चोरी हुई है. उन्होंने कैंट पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराकर जानकारी दी है. उन्होंने चोर से उस साइकिल को वापस करने की भावुक अपील की है. उन्होंने साइकिल को यादगार और ऐतिहासिक बताते हुए उसके बदले में कुछ रुपए भी देने का वादा किया है.
माउंट फ्रेंडशिप फतह करने वाले पहले पर्वतारोही
उमा सिंह ने 25 अक्टूबर 2022 को गोरखपुर से ही साइकिल से इस यात्रा की शुरुआत थी. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया था. गोरखपुर से लखनऊ, आगरा, दिल्ली, चंडीगढ़ होते हुए वह साइकिल से ही 2 नवंबर 2022 को मनाली तक करीब 1400 किमी का सफर पूरा कर पहुंचे. वहां से 2 नवंबर को ही इस अभियान की शुरुआत कर दी. पूरी यात्रा में उन्हें कुल 12 दिन लगे थे. उमा सिंह मनाली स्थित माउंट फ्रेंडशिप की चोटी फतह करने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही हैं. जब उन्होंने इस कीर्तिमान को बनाया था, तो उनकी उम्र महज 26 साल रही है.
उमा सिंह ने पहले भी बनाए हैं कई रिकॉर्ड
- 12 से 15 अगस्त 2022 के बीच हिमालय पर्वत की चार चोटियों पर साइकिल से चढ़ाई कर पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे पर्वतारोही बने थे.
- 15 से 17 जुलाई 2022 के बीच कश्मीर से कन्याकुमारी (3629 किमी) का सफर किराए की स्पोर्ट्स बाइक से रिकॉर्ड 63 घंटे 35 मिनट 20 सेकंड में तय किया था.
- 15 अगस्त 2021 को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (19340 फीट) पर साइकिल से च ऐप पर पढ़ें कर तिरंगा फहराया.
- 30 नवम्बर 2020 से 10 फरवरी 2021 के बीच 73 दिनों में 12,271 किमी का सफर साइकिल से पूरा करने का रिकॉर्ड उमा के नाम है. इस दौरान उन्होंने देश के सभी राज्यों और उनकी राजधानी तक अपनी दस्तक दी.
UP News: अलीगढ़ में 40 हजार करोड़ का होता है ताले का सालाना कारोबार, GI टैग मिलने से मिली खास पहचान