Ayodhya News: रामेश्वरम से 47 दिन में 2911 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अयोध्या पहुंचे पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने कीर्तिमान स्थापित किया है. वे इसे रामलला को समर्पित कर रहे हैं. वे 47 दिन की यात्रा कर 7 राज्यों से होकर अयोध्या पहुंचे हैं और यह उनकी ये पहली यात्रा थी, जो रन फ़ॉर राम के नाम से उन्होंने रामेश्वरम से शुरू की थी. पर्वतारोही नरेंद्र यादव मूल रूप से सात महाद्वीपों में 5 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई कर चुके हैं. उनके नाम 18 विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है. पर्वतारोही नरेंद्र यादव माउंटेन रिंग में वर्ल्ड किंग की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने भगवान राम के लिए पहली बार रामेश्वरम से अयोध्या तक का सफर तय किया और 47 दिन में यह यात्रा पूरी की है. उनका अयोध्या के कारसेवक पुरम में स्वागत किया गया.


रामेश्वरम से अयोध्या दौड़ लगाकर पहुंचे पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने बताया कि राम के नाम से रामेश्वरम से अयोध्या तक मैराथन दौड़ लगाई है, जिसकी दूरी 2911 किलोमीटर है. यह यात्रा 7 राज्यों से होते हुए अयोध्या पहुंची है. इस यात्रा में विश्व कीर्तिमान बना है जो राम जन्म भूमि न्यास को समर्पित है. पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने बताया कि निधि समर्पण अभियान के दौरान पूरे भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में चला और सभी में अपनी क्षमता अनुसार भगवान श्रीराम के मंदिर में अपना योगदान दिया. 7 अक्टूबर को यह यात्रा रामेश्वरम से शुरू की गई जो 24 नवंबर को अयोध्या पहुंची. इसमें पूरे 49 दिन लगे हैं जिसमें 2 दिन मेडिकल और 47 दिन दौड़ लगाई है. कई विश्व कीर्तिमान एजेंसियों से अनुमति ली गई थी, जिसमें प्रमुख रुप से हाईरेंज वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया, बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल हैं. जल्द ही कीर्तिमान स्थापित किए जाने का सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसे राम जन्मभूमि न्यास को समर्पित करुंगा.


तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री ने कही ये बात 


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि देश के 7 राज्यों से ये यात्रा गुजरी है. चंपत राय ने कहा कि इन्होंने एक तरह से भगवान राम को अपना परिश्रम समर्पित किया है. सारा भारत एक है. इसका अनुभव इन्होंने किया है. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न कोनों में भाषा अवरोध नहीं उत्पन्न करती. देश एक है और देश के विभिन्न कोनों में राम पूजे और श्रद्धा के साथ देखे जाते हैं.


ये भी पढ़ें :-


Constitution Day: मायावती बोलीं- संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेगी BSP


बरेली में बीता Priyanka Chopra का बचपन, फिर जीता मिस वर्ल्ड का खिताब, जानिए कैसे छोटे शहर से हॉलीवुड पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा