Gorakhpur Mountaineer Nitish Singh: अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही (Mountaineer) नीतीश सिंह (Nitish Singh) एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में जुट गए हैं. पर्वतारोही नीतीश सिंह इस महीने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजास्को (Mount Kosciuszko) को फतह करने जा रहे हैं. ये पहली बार है जब वो एक मिशन 'इंफ्लेक्टर- भारत मिशन ऑन जीरो पॉल्यूशन' के साथ पहाड़ पर चढ़ेंगे. इस मिशन के लिए उन्हें 11 मई को राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने अपने राज्यभवन में देश का राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया. इस मौके पर पर्वतारोही नीतीश सिंह के साथ इंफ्लेक्टर इंडिया के संस्थापक प्रबंधक स्वपन बोस और पीयूष शर्मा मौजूद रहे.


कई पर्वतों को कर फहरा चुके हैं तिरंगा 
गोरखपुर के रहने वाले पर्वतारोही नीतीश सिंह इससे पहले भी कई पर्वतों पर भारत का तिरंगा लहरा चुके हैं. साथ ही कई सामाजिक मुद्दों पर संदेश दे चुके है. ये पहली बार है जब वो एक मिशन 'इंफ्लेक्टर- भारत मिशन ऑन जीरो पॉल्यूशन' के साथ चढ़ेंगे.


राज्यपाल कलराज मिश्र ने कही ये बात 
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पर्वतारोही नीतीश सिंह को आशीर्वाद दिया और कहा कि भारत मिशन ऑन जीरो पॉल्यूशन को आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है. इस मुहिम को जन-जन तक हमें पहुंचाना होगा, तभी हम अपनी इस धरती को बचा सकेंगे और प्रदूषण मुक्त भारत का निर्माण कर सकेंगे. नीतीश इसके पहले यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट अलब्रुस फतह कर उस पर तिरंगा फहरा चुके हैं. 


माउंट कोजास्को को फतह करने की है तैयारी 
गोरखपुर के राजेन्द्र नगर के रहने वाले नीतीश सिंह शहीद पुत्र हैं. अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह पिछली 26 जनवरी को किलिमन्जारो और 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह कर चुके हैं. नीतीश सिंह अब तक 2 अंतराष्ट्रीय चोटी सहित लगभग दर्जनों पर्वतों को फतह कर चुके हैं. अब वो आस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजास्को फतह करने की तैयारी में लग गए हैं.


ये भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News: अमेठी की इस छात्रा को इसरो ले जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Politics: यूपी में बीजेपी के लिए बहुत अहम है मई का ये महीना, नेताओं को इन तीन मुद्दों पर है फैसले का इंतजार