यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर 15 अगस्त को फतहकर वहां तिरंगा फहराने वाले गोरखपुर के युवा पर्वतारोही नी‍तीश सिंह का गोरखपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन हुआ. गोरखपुर रवानगी से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके इस अभियान के लिए शुभकामनाएं दी थी. गोरखपुर पहुंचने पर 23 साल के नीतीश का शहर के लोगों ने भी स्वागत किया और बधाई दी.


ढोल-नगाड़े के बीच एयरपोर्ट से लेकर गोरखपुर शहर के बीच तक शहीद के बेटे और पर्वतारोही नीतीश सिंह का भव्‍य स्‍वागत हुआ तो उनकी आंखें भर आईं. इसके पहले नीतीश ने 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था. गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम 4 बजे उतरते ही ढोल नगाड़े के साथ नीतीश का शहरवासियों ने स्वागत किया.


इसके बाद उनका काफिला शहर की ओर बढ़ा तो रास्ते भर शहीद के बेटे की इस सफलता को लोगों ने सिर आंखों पर लेते हुए उन्‍हें फूल-मालाओं से लाद दिया. इस अभियान के लिए पर्वतारोही नीतीश को भारत के लोकसभा अध्यक्ष स्पीकर ओम बिरला ने अपने दिल्ली आवास पर भारत का गौरव तिरंगा देकर माउंट एल्ब्रुस को फतह करने के लिए रवाना किया था. नीतीश ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 8:50 पर यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (5842 मीटर) पर भारत का गौरव तिरंगा फहराया. 


जगह-जगह किया गया स्वागत अभिनंदन
 
इस अभियान में नोवा जायसवाल इंटरप्राइजेज, प्रोजेक्ट बाला दिल्ली संस्था और सिम्पली स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने सहयोग किया. गोरखपुर प्रथम आगमन पर पर्वतारोही नीतीश का गोरखपुर हवाई अड्डा पर स्वागत सम्मान हुआ. उसी के उपलक्ष में मोहद्दीपुर, पैडलेगंज चौराहा, शास्त्री चौक पर भी स्वागत अभिनंदन किया गया. फिर पर्वतारोही नीतीश सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में पहुंच भगवान गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया.


राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं नितीश
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के लाल के नाम से पहचान रखने वाले युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के रहने वाले हैं. वे मूल रूप से गोरखपुर के चरगावां विकासखंड के रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) के रहने वाले है. नीतीश सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की. फिलहाल वह इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ से एम.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र हैं.


ये भी पढ़ें :-


बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती


Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’