ऋषिकेश, एबीपी गंगा। ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित डीएसबी स्कूल के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि कार सवार ने वक्त रहने पत्नी संग कार से उतरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, कार तो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।


अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में आग किस कारण लगी। बताया जा रहा है कि देर रात गुमानीवाला स्थित डीएसबी पब्लिक स्कूल के सामने गली में एक चलती कार में आग लग गई। आग की लपटें देख कार चला रहे दंपत्ति के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत कार से उतर कर अपनी जान बचाई। घटना में कार पूरी तरह जल गई।


बता दें कि ढाल वाला निवासी दर्शन सिंह रमोला अपनी पत्नी के साथ गुमानीवाला में रघुवीर मेहरा के यहां आए हुए थे। रात्रि में जब वह अपने घर वापस जा रहे थे तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें वाहन मालिक ने देखी तो तुरंत गाड़ी से उतर गए और अपनी जान बचाई। सूचना पाकर ऋषिकेश से दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। कार मालिक के मुताबिक कार पुरानी थी। संभवत: कार का इंजन अधिक गर्म हो गया होगा। जिसके चलते गाड़ी में आग लग गई।