Meerut News Today: नवरात्र में सप्तमी के दिन कूड़ा निस्तारण प्लांट का भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. परीक्षितगढ़ रोड के गांवडी में ये कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा.
दरअसल, मेरठ नगर निगम और एनटीपीसी के बीच इस प्लांट को लेकर करार हुआ है. भूमि पूजन के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया और शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लोकसभा सांसद अरूण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल, कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे और नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने बैठक कर भूमि पूजन किया.
300 करोड़ की लागत बनेगा प्लांट
मेरठ में कूड़ा निपटान सबसे बड़ी समस्या है. यहां पहले से ही कूड़े के पहाड़ हैं तो दूसरी तरफ हर रोज पैदा होने वाला कूड़ा परेशानी का सबब बना हुआ है. मेरठ नगर निगम की गांवडी में जमीन है और अब एनटीपीसी यहीं पर 300 करोड़ रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाएगा.
इस प्लांट का काम करीब दो साल में पूरा हो जाएगा और फिर फ्रेश वेस्ट का निस्तारण हर रोज होना भी शुरू हो जाएगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि प्लांट 18 महीने में ही शुरू हो जाएगा और फ्रेश वेस्ट का निस्तारण होने लगेगा. इस कूड़े से चारकोल और कोल ब्रिक्स बनेगा.
मेरठ में होता 1200 मीट्रिक टन कूड़ा
मेरठ नगर निगम में 90 वार्ड हैं और यहां से हर रोज 1200 मीट्रिक टन कूड़ा उत्सर्जित होता है. यह प्लांट 900 टीपीडी यानि टन प्रति दिन के हिसाब से कूड़े का निस्तारण करेगा और कोल बॉक्स बनाएगा, जो एनटीपीसी के प्लांट में काम आएंगे.
हालांकि मेरठ नगर निगम को 20 करोड़ रुपये प्री प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर खर्च करने होंगे. एनटीपीसी जीएम अमित कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यूपी में बनारस, गोरखपुर और नोएडा के बाद मेरठ में एनटीपीसी का यह चौथा प्लांट होगा. यहां नोएडा के जितना ही बड़ा प्लांट बनेगा.
किसने क्या कहा?
मेरठ में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर आम लोग बेहद उत्साहित हैं. राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मेरठ कचरे से मुक्त होगा. यह पीएम और सीएम की महत्वकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और बाबा गोरखनाथ की धरती से होता हुआ यह प्लांट मेरठ पहुंचा है.
लोकसभा सांसद सांसद अरूण गोविल ने कहा कि मेरठ का इससे बहुत विकास होगा. प्लांट को यहां लाने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी. महापौर ने मुझसे इसको लेकर बात की थी, कहने लगे कि आप साफ जगह बैठते हैं तो विचार अच्छे आते हैं. यह हमारे लिए पॉजिटिव साइन है.
एमएलए अमित अग्रवाल का कहना है कि अब कूड़े से काला सोना बनेगा और शहर को कूड़े से निजात मिलेगी. माता रानी ने जैसे राक्षसों का वध किया था वैसे कूड़े का वध होने जा रहा है.
महापौर ने PM-CM का जताया आभार
मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि प्लांट के लिए काफी कोशिश की गई और पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की वजह से हमें ये प्लांट मिला है. हम जल्द ही कूड़े के पहाड़ों का भी निस्तारण करने जा रहें हैं. इस प्लांट के लिए मैंने तमाम जनप्रतिनिधियों से बात की और हम सबकी एकजुटता की वजह से ही हमें एनटीपीसी का प्लांट मिल गया.
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि कूड़ा प्लांट के निर्माण को सफल बनाने के लिए पूरा नगर निगम तैयार है और जल्द इसे शुरू कराने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि चाहे जैसे भी हो मेरठ की सबसे बड़ी समस्या कूड़े का समाधान कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में व्यापारी को पुलिस ने दी एनकाउंटर की धमकी, कोर्ट ने दरोगा समेत 5 पर दिए FIR दर्ज करने का आदेश