Akhilesh Yadav News: यूपी के बाद अब इस राज्य में अखिलेश यादव जमा रहे राजनीतिक जमीन, आदिवासी के घर पहुंचे, पत्तल में खाना खाया
MP Election News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को छतरपुर में आदिवासी के घर में खाना खाया, इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
MP Assembly Election 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थन चुनाव प्रचार किया, इस बीच गुरुवार को सपा अध्यक्ष छतरपुर (Chhatarpur) की राजनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासियों के साथ मुलाकात की और उनके घर खाना खाया. सपा अध्यक्ष ने आदिवासी के घर खाना खाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो पत्तल में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो जमीन पर बैठकर पत्तल में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और आदिवासी परिवार के सदस्य भी मौजूद है. जबकि एक तस्वीर में वो एक घर से बाहर आते हुए दिख रहे हैं, जिसका दरवाजा काफी छोटा है और अखिलेश उसमें से छुककर बाहर निकलते दिखते हैं.
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा अध्यक्ष ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शायरना ट्वीट किया और कहा कि सच्चा समाजवाद वहीं है जो सभी के लिए एक समान हो. सपा अध्यक्ष ने लिखा, 'बराबरी की एक ज़मीन और पत्तलों का थाल है..जो माने सब हैं समान वही सच्चा समाजवाद है.' अखिलेश यादव ने इस दौरान एमपी की शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है तो फिर यहां गरीब किसानों को बिजली क्यों नहीं मिलती है. किसानों की और आय दोगुनी करने की बात की, लेकिन उनकी फसलों के दाम नहीं बढ़े.
उज्जैन की घटना पर शिवराज सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने बीजेपी की लाडली बहना योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि ये भाजपा लालच देकर लोगों से वोट लेना चाहती है, लेकिन आदिवासियों की ओर कोई ध्यान नहीं देती. उज्जैन में बारह साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि 20 सालों में महिला सुरक्षा के लिए क्या किया. सरकार ने कुछ नहीं किया, इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही है.
Watch: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत से की सरकारी अफसरों की तुलना, क्या कुछ बोले?