MP Assembly Election Results 2023: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 166 सीटों पर बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करते नजर आ रही है. वहीं अब मध्य प्रदेश में जीत की ओर बढ़ चली भारतीय जनता पार्टी के नेता और दूसरे राज्यों में मंत्री पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा की मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सत्ता में काबिज होते नजर आ रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ ही विकास और गरीब कल्याण योजनाओं को बताया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई जीत
योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और गरीब कल्याण योजनाओं की विजय है. बूथ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की विजय है. मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के लिए सभी मतदाताओं, संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया क्रेडिट
इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एमपी के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'मध्य प्रदेश में बीजेपी की विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है. डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!'