Har Ghar Tiranga: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने निकाली तिरंगा यात्रा, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
UP News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 90 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
Gonda News: देश आजादी का 75 वा वर्षगांठ मना रहा है. वहीं कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 90 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर दी है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत बीजेपी सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र बहराइच से करके गोंडा के रास्ते हुए अपने घर नवाबगंज में कल समापन करेंगे. तिरंगा यात्रा में बीजेपी विधायक के साथ हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा में लोग शामिल रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि आजादी का 75 वां वर्षगांठ पूरा हो चुका है. हमें पूरी दुनिया में अपने पुरुषार्थ को दिखाने की जरूरत है.
अखिलेश-राहुल पर कसा तंज
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह दोनों लोग अब समाप्त हो चुके हैं. इनको जनता नकार चुकी है. हम यूपी की राजनीति देख रहे हैं. जब योगी-मोदी बिहार में ड्यूटी लगाएंगे तो बिहार जाकर बिहार को ठीक करेंगे." बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष हम लोग पूरा कर चुके हैं और पीएम मोदी के निर्देश पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकल रही हैं. मैंने कल ही अपने लोकसभा क्षेत्र बहराइच से ही तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर दी थी. आज तिरंगा यात्रा में सारे विधायक मौजूद हैं और यह तिरंगा यात्रा 90 किलोमीटर की है.
Tiranga Yatra: पीलीभीत डीएम ने निकाली मैराथन तिरंगा यात्रा, कहा- उत्साह के साथ मनाए देश का त्योहार
'हमें दुनिया में पुरुषार्थ दिखाना'
सांसद ने कहा कि तिरंगा यात्रा के पीछे जो संदेश छुपा हुआ है कि हर आदमी को देश के प्रति कुछ न कुछ संकल्प लेना चाहिए. यह पुरुषार्थ का समय है. 75 वर्ष में भारत अब अपने पैर पर खड़ा हो चुका है. अब हमें दुनिया में पुरुषार्थ दिखाना है. अखिलेश यादव, राहुल गांधी इनके अब दिन बीत चुके इनको कोई सीरियस नहीं लेता है. यह दोनों लोग समाप्त हो चुके हैं. जनता ने इनको नकार दिया है. इसके साथ ही सांसद ने कहा कि आज के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव का सवाल हमसे मत पूछिए. हम तो अभी उत्तर प्रदेश की राजनीति देख रहे हैं.