Ghazipur Crime News: गाजीपुर (Ghazipur) में तड़वा टप्पा गांव में होली (Holi) के दिन आजमगढ़ (Azamgarh) के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के घर में उनके करीबियों और दलित समाज के युवकों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए जिसको लेकर पुलिस ने शादियाबाद थाना में विभिन्न धाराओं समेत एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


तड़वा टप्पा गांव में सांसद निरहुआ के परिजन और उनके करीबी रहते हैं जो होली का त्यौहार मना रहे थे. इसी दौरान दलित समाज के कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे. इस बीच दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. फिर देखते-देखते मामला मारपीट में बदल गया जिसमें दलित समाज के कई युवक घायल हो गए जिसकी जानकारी के बाद पूरे गांव ने निरहुआ के घर पर धावा बोल दिया. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान लगभग चार घंटे तक लोगों ने सड़क जाम कर धरना और प्रदर्शन किया. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिनमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के मैनेजर हरिकेश यादव का नाम भी शामिल है.


भीम आर्मी ने सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी बताया आरोपी
भीम आर्मी के मंडल सचिव विनय सागर ने इस घटना के बारे में कहा कि दिनेश लाल यादव के करीबियों द्वारा पुरानी रंजिश के तहत उनके समाज के लोगों को मारा पीटा गया है. इसमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का भी हाथ है. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो भीम आर्मी द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस मामले में धारा 147, 323, 504, 325 और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'हिंदुस्तान' शब्द पर BJP सांसद सत्यपाल सिंह ने कही बड़ी बात, 'किसी साहित्य में नहीं जिक्र'